बलिया - रसड़ा के वैष्णवी हास्पिटल में पिछले दिनों आपरेशन के बाद चिकित्सक दंपती की घोर लापरवाही से हुई जच्चा-बच्चा की मौत के बाद आखिरकार शुक्रवार को अवैध व मानक विहीन संचालित नर्सिंग होमों के खिलाफ प्रशासनिक छापेमारी की कार्रवाई से फर्जी अस्पतालों के संचालकों में हड़कंप की स्थिति मची रही। प्रशासनिक टीम में शामिल एसडीएम सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह, चिकित्साधिकारी डा. मनीष जायसवाल ने सर्व प्रथम नवीन कृषि मंडी के समीप स्थित आयुष हास्पिटल पहुंचे तो अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई। प्रशासनिक टीम अस्पताल के अंदर पहुंचकर वहां की वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक कागजात दिखाने का अल्टीमेटम दिया। तत्पश्चात प्रशासनिक टीमें अहिरपुरा कोटवारी मोड़ के पास स्थित ऋषि हास्पिल पहुंची जहां काफी संख्या में मरीज मिले। प्रशासनिक टीमें ने वहां भी अस्पताल की वैधानिकता को जांच-परख की तथा आवश्यक कागजात पेश करने का अल्टीमेटम देते हुए दोनों अस्पतालों पर पुलिस का पहरा लगा दिया।
No comments:
Post a Comment