बलिया - बलिया से भारतेंदु चौबे ने आजमगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) के खिलाफ़ शिकायत की हैं। और शिकायत में आजमगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) योगेंद्र कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए हुए कहा कि योगेंद्र कुमार सिंह दस साल से जेडी का चार्ज लिया है दस साल में इसकी कार्यकाल की जांच कराई जाय तो कई विनिमियतीकरण कर सैकड़ों अध्यापिकाओं का गलत तरीके से भुगतान कर दिया है।शिकायत कर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेडी का भाजपा सरकार में मेरा कई जुगाड है और जुगाड के नाम पर दस साल से एक ही पद पर बना हुआ है और जो भी विद्यालय के मैनेजर इनके यहां जाता है तो कहता है कि सरकार को पैसा देते है तब दस साल से पड़े है जेडी के पद पर तैनात हूं। शिकायत कर्ता की शिकायत पर शासन ने अजय कुमार द्विवेदी राजकीय एड़ी इलाहाबाद को जांच रिपोर्ट सौंपी है। और इसके विरुद्ध जांच की कार्यवाही शुरू हो गई है वही शासन का निर्देश है कि एक पद पर तीन साल से अधिक कोई भी अधिकारी तैनात नहीं रहेगा।
योगेंद्र कुमार सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) आजमगढ़।
लेकिन योगेंद्र कुमार सिंह दस साल से तैनात है इसके द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बदनाम हो रही है इससे बलिया के प्रबंधक ,मऊ के प्रबंधक , और आजमगढ़ के प्रबंधक कह रहे है कि ये अधिकारी सही है लेकिन बाद में धीरे धीरे इसका पोल खुलने लगा और उत्तर प्रदेश में सबसे भ्रष्ट जेडी का नाम आएगा तो योगेंद्र कुमार सिंह का नाम शामिल होगा। इसके द्वारा इतना भ्रष्टचार किया गया है शासन के द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है और बहुत ही जल्द इसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।शासन के द्वारा इसको जल्द हटा देना चाहिए शासन के पास कौन सी मजबूरी है दस साल से एक ही आदमी को जेडी पद पर तैनात किया हुआ है यह जेडी नहीं है ये डीडीआर है और जेडी के चार्ज पर है शासन के पास कोई जेडी नहीं है उत्तर प्रदेश में जिसको यहां पर भेजें। या तो ये शासन को ले जाकर रुपया दे रहा है।यह कहता है कि शासन को रुपया देता हूं इस लिए आजमगढ़ में जेडी के पद पर दस साल से बना हुआ हूं।पूरी तरह से धन उगाही चल रही है। वही शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त से भी इसकी जांच के लिए शिकायत की है जेडी योगेंद्र कुमार सिंह अपने परिवार के नाम पर कई करोड़ की प्रापर्टी मऊ में कॉलेज बना लिया है।कई शहरों में प्रापर्टी बना लिया है और इसके द्वारा कई प्रबंधकों से धन की उगाही की जा रही है।यह कह रहा है कि मैं यहां रहूं और शासन में धन देना है इसके द्वारा कहा जा रहा है वही सरकार कह रही है कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश हो गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश का सबसे भ्रष्ट जेडी है कोई भी प्रबंधक जाता है तो रुपए की बात करता है आगे पीछे दलाल घूमते है मैं शासन से मांग करता हूं कि इसको आजमगढ़ मंडल से हटाकर के इसके विरुद्ध जांच किया जाए।और जांच चालू है जांच में जबतक ये जेडी के पद पर बना रहेगा तब तक ये जांच को प्रभावित रहेगा।
No comments:
Post a Comment