बलिया - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 अगस्त से शुरू किए जाने वाले अभियान " मेरा माटी मेरा देश " के लिए बलिया के यूट्यूबर प्रवीन सिंह परिहार ने अपने चैनल काव्य संगीत पर पहला गीत इस अभियान की पूर्व संध्या पर लांच किया ताकि इस अभियान में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सके । प्रदेश सरकार भी इस अभियान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है । आजादी के अमृत महोत्सव पर ऐसे गीतों से लोगों के अंदर निश्चित ही देश प्रेम और राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा मिलेगा । मेरा माटी मेरा देश को प्रवीन सिंह ने स्वयं लिखा है जबकि इसे स्वरबद्ध किया है संजय सरगम ने और संगीत दिया है शेखर शर्मा ने । सबसे बड़ी बात ये है की ये तीनो लोग बलिया जनपद के ही निवासी है ।
No comments:
Post a Comment