राघवेंद्र सिंह
पूर बलिया। शिक्षा क्षेत्र पन्दह अन्तर्गत कम्पोजीट विद्यालय एकईल में सत्र 2022 -23 में कक्षा आठवीं की उत्तीर्ण छात्रा निवासिनी सरया गुलाब राय ब्लॉक नगरा की प्रीति चौहान पुत्री अंजनी चौहान की पारिवारिक स्थिति दयनीय होने के कारण उसकी आगे की पढ़ाई बाधित हो रही थी। उसकी पढ़ाई में अभिरुचि को देखते हुए कम्पोजीट विद्यालय एकईल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह उर्फ गोपाल जी ने उसकी पूरी पढ़ाई का खर्च एवं शादी का खर्च उठाने का निर्णय लिया हैं और इस क्रम में उन्होंने बालिका के घर जाकर कक्षा 9वीं की पाठ्य सामग्री, ड्रेस तथा अन्य सामग्री के लिए धन भी भेंट किया। बताया कि बालिका पढ़ने में होनहार है और आगे पढ़ना चाहती है। इसकी रुचि को देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया है कि जहां तक इसकी पढ़ने की इच्छा होगी मै इसको पढ़ाऊंगा।
No comments:
Post a Comment