दुबहर । क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबहर के शिवपुर पुरवे में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें कई रियायसी झोपड़िया जलकर राख हो गई। ज्ञात हो कि कामेश्वर यादव पुत्र स्वर्गीय लाल पति यादव रोज की भांति अपने खेत में काम करने चले गए थे । तभी करीब 11 बजे घर के पास खेल रहे बच्चों ने उनके घर से आग निकलते हुए देखकर शोर मचाने लगे, शोर सुनकर कई ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और आग बुझाने के साथ ही खेत में काम कर रहे कामेश्वर यादव को सूचना दिया लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर घर में रखें उपयोगी सामान जिसमे 5 बोरा गेहूं उपयोगी कपड़ा चारपाई चौकी दस हज़ार नगदी सहित कुछ जेवरात भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी प्रकार काबू पाया जा सका । घटना की सूचना पर प्रधान प्रतिनिधि मनीष पांडेय एवं लेखपाल राजीव गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त किया और पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया ।
No comments:
Post a Comment