नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर बीएसएस द्वारा गोष्ठी का हुआ आयोजन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, March 21, 2023

नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर बीएसएस द्वारा गोष्ठी का हुआ आयोजन

 


धनेश पांडेय

रतसर (बलिया)चैत्र नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के बैनर तले मसहां गांव में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएसएस के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव वर्ष एवं नवरात्रि का यह जो पावन बेला है प्रकृति प्रदत्त है। सनातन धर्म की पहचान है। इस दिन सभी को अपने-अपने घरों पर धर्म ध्वजा फहराना चाहिए। प्रत्येक दिन घी का दीपक जलाए। अपने मित्रों एवं परिजनों को नव वर्ष की बधाई दे। क्योंकि सनातन धर्म का नव वर्ष चारों तरफ खुशियों की बहार लेकर आता है। आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हमें अपने घर में पूजा पाठ करके अपने बच्चों के अंदर संस्कार भरना चाहिए। बीएसएस के संरक्षक दयाशंकर तिवारी ने नववर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की। कहा कि 1 जनवरी जो ईसाइयों का कृत्रिम नववर्ष है उसे भूल कर के हमें अपने इस नव वर्ष को उल्लास के साथ मनाना चाहिए। बैठक के पूर्व सभी लोगों ने भगवान परशुराम के भगवान श्री परशुराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया साथ ही भगवान परशुराम का चित्र भेंट करके नव वर्ष की एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर बृजमोहन मिश्रा,पंकज मिश्र,विष्णु कुमार मिश्र,रिंकू दूबे,मनीष दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में बीएसएस के सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here