राघवेंद्र सिंह
पूर बलिया - पन्दह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पहराजपुर के चकजलाल मौजा में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में आये बीडीओ को ग्रामीणों ने अपनी समस्या सुनाई। जहाँ बीडीओ व ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान से ग्राम पंचायत में मनरेगा, विधवा वृद्धा व विकलांग,आवास ,राशन कार्ड की जानकारी ली। वही चकजलाल के लोगो ने अपने गांव में एक ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग किया हैं। और साथ ही नए राशन कार्ड बनवाने का भी मांग किया । अहम मुद्दा राशन कार्ड बनवाने एवम आवास का रहा, जिसमे बीडिओ दीपक सिंह ने ग्रामीण को आश्वासन दिया कि आप सभी निश्चिंत रहें। आपकी सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उसके बाद बीडीओ ने पहराजपुर में अर्द्ध निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। जिसमे इसका तत्काल कार्य पूरा करने को निर्देश दिया। छतरसड मौजा में निर्माणाधीन पंचायत भवन का भी निरक्षण किया। खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार सिंह, एसडीआई अनूप कुमार गुप्ता, सचिव सुशील कुमार चौहान एवम ग्राम रोजगार सेवक राजेश यादव प्रधान प्रियंका यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment