उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया) 357 विधानसभा बेल्थरा रोड क्षेत्र के विधायक हंसूराम ने लखनऊ में विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की करीब एक दर्जन समस्याओं के बारे में विधानसभा स्पीकर के समक्ष अपनी बात मजबूती से रखने का काम किया। जिसका वीडियो विधायक राम की ओर से किया गया है। जारी वीडियो के अनुसार स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में चर्चा करते हुए कहा कि सीएचसी सीयर में मात्र दो चिकित्सक तत्काल और चिकित्सक क्योंकि यहां तैनाती की जाने की मांग की और अस्पताल में सही सुविधा मुहैया नहीं होने के कारण गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों की इलाज यहां नहीं हो पाता है। उनको इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। जिला मुख्यालय बलिया की दूरी 60 किलोमीटर है। त्वरित उपचार न मिलने के कारण उनकी रास्ते में ही मौत हो जाती है। जिसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से सीयर में चिकित्सा एवं सभी सुविधा मुहैया कराये जाने की आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि मैं कई बार स्वास्थ संबंधित को लेकर यह बात कह चुका हूं भीमपुरा में एक और सीएचसी खोने तथा 100 बेड का अस्पताल बनाया जाए की मांग किए। साथी हमारा जनपद मेडिकल कॉलेज की सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है। जिसके कारण वहां स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही खराब है। फरसाटार,पशुहारी,खन्दवा, इंदौली मलकौली,में चार पीएससी आज से 12 साल पहले बनी है।पर वहां पर चिकित्सक की तैनाती नहीं है। वह बेकार पड़े हुए हैं। इसी तरह सोनाडीह उच्च माध्यमिक विद्यालय निगम, आंचल नीतू पांडे नाम की तीन बच्चियों ने अभी आसाम में पिछले साल डिसलर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता मैं भाग लिया था और नेशनल चैंपियनशिप के सदस्य रहे हैं। साथ ही सुजनापुर भीमपुरा नंबर दो एक बालिका जोशना यादव नेशनल कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। टेक्निकल एजुकेशन, पेय जल, सड़क, खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए बेल्थरा रोड क्षेत्र में एक स्टेडियम का निर्माण की मांग किया गया। उभांव थाना परिसर में बनकर तैयार सीओ सर्किल भवन पर तत्काल नए सीओ की तैनाती जनहित में करने का मुद्दा उठाया। विशेष रूप से अनुसूचित जाति के मुकदमों की विवेचना का अधिकार सीओ को है। अनावश्यक रूप से लोगो को आना जाना पड़ता है।आने जाने में कुछ लोग असमर्थ हो जाते हैं उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मांग करते हुए कहा है कि अगर बेल्थरारोड में सीओ की पोस्टिंग हो जाती है तो जो लोग दूरी होने के कारण आने जाने में अक्षम है। उनका भी आने जाने में राह आसान हो जायेगा। वर्ष 2016 में भीमपुरा ब्लॉक का का अस्थाई संचालन हुआ था। साल भर के बाद बंद कर दिया गया। जिसके कारण वहां के क्षेत्रीय लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उसे पुनः चालू कराने की मांग की हैं।
No comments:
Post a Comment