पीड़ित महिला ने सीडीओ के सामने रोते हुए भीमपुरा पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 23, 2023

पीड़ित महिला ने सीडीओ के सामने रोते हुए भीमपुरा पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप



उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)।तहसील सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 46 प्रार्थना- पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें किसी का भी निस्तारण नहीं किया गया। सभी प्रार्थना- पत्रों को संबंधित विभागों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संदर्भित कर दिया गया। इनमें राजस्व, विकास, नगर पंचायत, आपूर्ति , थाना व अन्य विभागों से संबंधित मामले छाए रहे। भीमपुरा नम्बर 1 की रहने वाली महिला किरण सिंह  ने सीडीओ के सामने रोते हुए भीमपुरा पुलिस पर विपक्षी से पैसा लेकर विपक्षी की बात  को सुनने सम्बन्धी शिकायती पत्र दिया।  मानव धर्म प्रसार जिला संयोजक विनोद यादव मानव ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व प्राइवेट कर्मचारियों को लेकर शिकायती पत्र दिया। साधन सहकारी समिति इंदौली मलकौली के सचिव रामाश्रय यादव ने समिति के सीमांकन भूमि में अवैध रूप से अतिक्रमण कर जोतने- बोने की शिकायत की। नगर पंचायत वार्ड नंबर पांच निवासिनी मजरुन निशा ने नया राशन कार्ड बनाने की मांग की। तुर्तीपार प्रधान गीता देवी ने लोक निर्माण विभाग की भूमि की पैमाइश तथा अलग खाता बनाने की मांग की। कुंडैल की रोशन आरा ने भूमिहीन होने के चलते पात्रता सूची में नाम अंकित होने के बावजूद आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। सुम्हा के सूर्यभान ने ग्राम प्रधान पर अंडरग्राउंड नाली से पाइप निकलवा कर जल निकास बाधित करने का आरोप लगाया। अवराई कला के मुसाफिर यादव ने बिजली का प्रकाश नहीं मिलने के बावजूद विद्युत बिल भेजने की शिकायत की। सोनाडीह के सुनील मौर्य ने सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। शाहपुर के श्यामलाल ने कोटेदार पर फ्री राशन का पैसा लेने तथा निर्धारित से कम मात्रा में राशन देने की शिकायत की। हल्दीरामपुर के गिरीश सिंह ने सरकारी दस्तावेजों में कूट रचना कर दाखिल खारिज कराने का आरोप लगाया। सीडीओ ने एक- एक कर जनता की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह, तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय, नायब तहसीलदार दीपक सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here