उपेन्द्र तिवारी
मनियर - लोगो को शुद्ध एवं स्वच्छ पानी पीने को मिले इसके लिए सरकार लाखो खर्च करके भी नगर पंचायत में आरओ प्लांट लगाती है। लेकिन ये आरओ प्लांट एक दो महीने चलने के बाद बंद हो जाते हैं। और लोगों को फिर वही नल के सहारे ही पानी पीना पड़ता है। ऐसा ही मामला बलिया के नगर पंचायत मनियर में देखने को मिला है मनियर में लगभग नौ आरो प्लांट लगे हैं लेकिन इनमें से केवल दो ही चालू आरओ प्लांट है और सात सो पीस बने है सार्वजनिक जगह पर लगे आरो प्लांट के पास प्यास बुझाने के लिए लोग आते हैं और टोटी चालू करते हैं और पानी जब नहीं मिलता तो निराश होकर फिर चले जाते हैं। वही एक युवक ने बताया कि यह आरोप प्लांट लगभग पांच महीने पहले लगा है और एक दिन चला और फिर बंद हो गया।
No comments:
Post a Comment