उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया)। बेल्थरारोड तहसील में सीओ की तैनाती के लिए विधायक हंशु राम सदन में उठाएंगे आवाज विधायक हंशु राम ने कहा कि सुरक्षा दृष्टिकोण को देखते हुए। क्षेत्र में सीओ सर्किल होना जरूरी है। उच्च अधिकारी की देखरेख में पुलिसिया कार्रवाई भी सही होगा। साथी हमें दूसरे तहसील पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। उभांव थाने प्रांगण में सीओ कार्यालय भवन बनकर तैयार है।लेकिन यहां सीओ की तैनाती को लेकर वह सीधे वह डीजीपी से संपर्क करेंगे और सदन में भी आवाज उठाएंगे जिसको लेकर आवश्यक कार्रवाई पूर कर सीओ की तैनाती जल्द से जल्द की जाए।
No comments:
Post a Comment