सांसद रविकिशन, 151 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, दिल्ली की घटना पर कहा कि फाँसी हो। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, November 16, 2022

सांसद रविकिशन, 151 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, दिल्ली की घटना पर कहा कि फाँसी हो।



 बलिया - नगरा नगर पंचायत में 151 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम में पहुँचे गोरखपुर सांसद रवि किशन और उनके साथ डॉ0 धर्मेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया। जहाँ सांसद रवि किशन ने कहा कि 151 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यस किया गया।नगरा नगर पंचायत पहलीबार बानी है यह एक इतिहास हुआ है यहाँ पर विकास की गंगा बने प्रधानमंत्री और पूज्य योगी जी का सपना पूरा हो।एक छोटा छोटा कस्बा एक नगर पंचायत बन रहा हैं उसको एक पहचान बन रही हैं 12 करोड़ की लागत से इन परियोजनाओं के लोकार्पण किया गया है।वही मैनपुरी और रामपुर उप चुनाव पर कहा कि देखिए पिछली बार नेताजी 90 हजार वोट से जीते थे मात्र । उस समय बसपा, सपा मिलकर साथ लड़ी थी मैनपुरी भी जीत रहे है और रामपुर में चुनाव हो रहा हैं हमलोग वो भी जीत रहे हैं। दिल्ली में हुई घटना पर कहा कि मैं कुछ भी बोलता हूँ तो वायरल हो जाता हैं। कॉन्ट्रवर्सी बोलता हूँ तो वायरल हो जाता हैं मैं सभी माता पिता से बोलूंगा कि अपने बच्चों और बेटियों के दोस्त बनो , बचपन से ही उनको समझा दो ,उनके साथी बनो ,उनके मन की बात जानो ,किसी को बहकने न दो,लवजेहाद पर सरकार की बहुत कड़ाई हैं सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा हैं आप लोग इससे बचे ,ये नाम गलत हैं किसी को नाम बदलकर किसी को फसाते हैं।फिर उसकी हत्या हो जाती हैं ये दुःखद है इस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और उस लड़के को मैं मांग करता हूं कि फाँसी हो।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here