राघवेंद्र सिंह
पुर बलिया - आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम की श्रृंखला में शनिवार को समुद्री देवी इंटर कॉलेज उससा के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थीयो की उपस्थिति में तिरंगा पदयात्रा रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रबंधक दीनानाथ यादव ने रवाना किया। तिरंगा रैली में सभी छात्र छात्राओं के हाथ में तिरंगा बैनर लीये थे। रैली में विद्यार्थियों के द्वारा सुरमई देशभक्ति का स्वर , देशभक्ति के नारे गुंजित हो रहे थे रैली विभिन्न अस्थानो से होते हुए मुजाहि मार्ग ,मोहित के पूरा तथा उससा नई चट्टी से होते हुए विद्यालय प्रांगण में रैली समापन हुआ कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्टाफ की सहभागिता रही।
No comments:
Post a Comment