दिनेश पाण्डेय
रेवती। स्थानीय बाजार में सब्जी खरीदने आये शिक्षक का मोबाइल चोरों द्वारा चुरा लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के बिसौली गांव निवासी तथा रेवती शिक्षा क्षेत्र के पचरूखा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बतौर प्रधानाध्यापक तैनात नारायण जी यादव रेवती बाजार में सब्जी खरीदने के लिए आये थे।नारायण जी यादव सब्जी खरीद रहे थे। इसी बीच चोर द्वारा उनका मोबाइल चुरा लिया गया।नारायण जी यादव ने बताया कि उक्त मोबाइल में मेरा व्यक्तिगत डाटा तथा विभाग से सम्बन्धित सूचनाओं के आदान-प्रदान सेव था।मोबाइल चोरी होने से मेरा कार्य बाधित हो गया है। बताया कि इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा ई एफआईआर कराते हुए स्थानीय थाने में चोरी की लिखित सूचना दिया लेकिन हमारा चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। बाजार में हुई चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment