दिनेश पाण्डेय
बलिया - रेवती नगर पंचायत के कार्यालय में विद्युत शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लग गई और कार्यालय में अलमारी सहित तमाम दस्तावेज अधिकारिक फाइलें जलकर राख हुई 19 अगस्त की रात को जन्माष्टमी के पूजन के लिए कार्यालय बंद था दूसरे दिन सुबह सफाई कर्मी पिंटू रावत परिसर की साफ सफाई करने के लिए कार्यालय पहुंचे तो कमरा खुलने पर धुआं धुआं भरा पड़ा था यह देख कर आनन-फानन कैंपस में उपस्थित ड्राइवर को बुलाया देखने पर पता चला ऑफिस के अंदर कुर्सी अलमारी और पंखे वगैरह जल गए थे कर्मियों ने बताया देख कर लग रहा था शॉर्ट सर्किट से आग लगी है इस संबंध में अधिकारी मृदुल कुमार सिंह से पूछा गया उन्होंने बताया बहुत सारे पुराने रिकॉर्ड और बहुत सारी जरूरी कागजात नष्ट हो गए हैं इस प्रकरण को ऊपर विभाग को जानकारी दे दी गई है
No comments:
Post a Comment