प्रो रवीन्द्रनाथ मिश्र ने टीड़ी कॉलेज के प्राचार्य के रूप में किया कार्यभार ग्रहण - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, August 10, 2022

प्रो रवीन्द्रनाथ मिश्र ने टीड़ी कॉलेज के प्राचार्य के रूप में किया कार्यभार ग्रहण




बलिया। उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य  प्रो रवीन्द्रनाथ मिश्र ने  बुधवार को (10 अगस्त, 2022) टीडी कॉलेज के प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया । कॉलेज के प्रबंध-तंत्र द्वारा कार्यभार ग्रहण कराए जाने के पश्चात प्रो मिश्र महाविद्यालय परिसर पहुँचे , जहाँ प्राचार्य कक्ष में पहले से मौजूद निवर्तमान प्राचार्य डॉ ओपी सिंह, डॉ दिलीप श्रीवास्तव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश राय सहित कई शिक्षकों- कर्मचारियों ने गुलदस्ता व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। यहाँ पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-पाठ सम्पन्न हुआ, ततपश्चात नवनियुक्त प्राचार्य अपनी कुर्सी पर बैठे। यहाँ उपस्थित शिक्षकों- कर्मचारियों  से उन्होंने संक्षेप में परिचय प्राप्त किया और आह्वान किया कि जनपद के इस प्रतिष्ठित कॉलेज को हमें नई ऊंचाई तक ले जाना है। गौरतलब है कि प्रो मिश्र का चयन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा हुआ है। इससे पूर्व वे मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज, भुडुसरी, रतनपुरा में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर टीडी कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मिठाई बाँटकर प्रसन्नता व्यक्त की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here