ग्रामीणों की शिकायत पर खबर करने गए पत्रकार को मिली धमकी - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, July 29, 2022

ग्रामीणों की शिकायत पर खबर करने गए पत्रकार को मिली धमकी



दिनेश पाण्डेय

रेवती -  रेवती ब्लॉक के रेवती प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 6 बीज गोदाम स्कूल का मामला इस प्राथमिक स्कूल पर लगातार कई दिनों से मास्टर तथा प्रधानाध्यापक का समय से स्कूल पर नहीं आने की ग्रामीणों की शिकायत थी ।ग्रामीणों की शिकायत के बाद पत्रकार ने खबर किया जहां की मास्टर साहब 9:00 बजे से पहले नहीं आते बच्चे उनकी राह देखते रहते हैं पर कोई पढ़ाने वाला नहीं होता सिर्फ एक रसोईया और एक शिक्षामित्र वहां मौजूद रहते हैं इसके अलावा कोई भी मास्टर मौजूद नहीं रहते हैं । इसके बाद 10:15 बजे दिन बाद दोबारा शिकायत मिली। इसी प्राथमिक विद्यालय बीज गोदाम पर अध्यापक दिन के 9:30 बजे तक मौजूद नहीं है और मास्टर को गांव से बाहर कहीं और देखा गया है इसकी बाबत पत्रकार ने एसडीआई रत्ना शंकर से पूछा गया कि क्या अध्यापक आज छुट्टी पर है तो उन्होंने गोल मटोल जवाब दिया और तुरंत बाद एसडीआई ने फोन करके और पत्रकार का फोन नंबर बीज गोदाम स्कूल के मास्टर को दे दिया और फिर मास्टर पहले फोन पर पत्रकार को धमकी दी हैं और अपने 10-12 साथियों के साथ पत्रकार के घर पर जाकर धमकी दी है तथा मास्टर साहब के साथ आए कुछ और आसपास के अध्यापक जो उनके साथी बनकर धमकाने के लिए आए थे उनमें से एक ने कहां मैं दलपतपुर प्राइमरी स्कूल में मास्टर हूं और कभी स्कूल नहीं जाता जिसकी हिम्मत हो वहां जाकर चेक कर ले औकात पता चल जाएगी यह कहते हुए पत्रकार को मारपीट की धमकी देते हुए खबर ना छापने के लिए कह रहे थे और साथ ही यह धमकी दी गई कि आपने खबर छापना बंद नहीं किया तो हम सभी स्कूल के मास्टर सामूहिक रूप से पत्रकार के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here