सरकारी विद्यालय में जगह के अभाव में जर्जर झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, July 4, 2022

सरकारी विद्यालय में जगह के अभाव में जर्जर झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर




बलिया- योगी सरकार में भी विद्यालय की जर्जर भवन में प्राथमिक विद्यालय कर बच्चे पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं सरकार एक तरफ प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों को सजाने सवारने में लगी हैं और कैसे बेहतर बनाया जाय इसको लेकर हर सुविधा मुहैया करा रही हैं जिसका नजारा बलिया जनपद के मनियर ब्लॉक अंतर्गत ताहीरपुर प्राथमिक विद्यालय कमरे के अभाव में बच्चे जर्जर झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर हैं प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में दो कमरे में  लगभग 32 छात्रों को बैठने के लिए सीट  है और विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 142 है ऐसी स्थिति में शिक्षक भी बच्चे को झोपड़ी में ही पढ़ाने को मजबूर है विद्यालय के दोनों कमरे भी जर्जर हो चुके हैं वह कब गिर जाए इसका अंदाजा नहीं है एक सीट पर 4 से 5 बच्चे बैठाये जा रहे हैं अध्यापकों का कहना है कि लगभग विद्यालय में 30 या 32 सीट है जिससे बच्चे को बैठाया नहीं जा सकता है इस अवस्था में हम लोग बच्चों को बाहर पढ़ा रहे हैं विद्यालय का भवन भी जर्जर हो चुका है और प्रतिदिन गिर रहा है अनहोनी की भी आशंका जता रही है और इसकी शिकायत हमने बीआरसी पर भी की है और ग्राम प्रधान को भी जानकारी दी है। वही विद्यालय में पढ़ने आ रहे छात्रों को भी डर लग रहाइस जर्जर विद्यालय की फर्श की बात की जाए तो विद्यालय के बरामदे में टाइल्स लगाया गया है सबसे बड़ा सवाल यह बनता है कि अगर जर्जर विद्यालय है  तो उसमें टाइल्स क्यों लगाई जा रही है जर्जर विद्यालय का रिपेयर क्यों नहीं कराया जा रहा है किसी अनहोनी का इंतजार क्यों कर रहा है विद्यालय प्रशासन।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here