जिलाधिकारी ने ट्रांसजेंडर समाज के लोगों के साथ की बैठक - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, July 4, 2022

जिलाधिकारी ने ट्रांसजेंडर समाज के लोगों के साथ की बैठक



बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में ट्रांसजेंडर (उभयलिंगी) लोगों के साथ बैठक की। बैठक में ट्रांसजेंडर समाज के लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा, आवास और समाज में उनकी स्थिति के संबंध पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई। ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने भी जिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी और कहा कि उन्हें आवास और राशन कार्ड की आवश्यकता है। जिससे कि उन का भरण पोषण हो सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रांसजेंडर समाज के सभी लोगों की सूची बना ली जाए और जो भी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आते हैं उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उनका राशन कार्ड बनाकर उन्हें राशन दिया जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उनके स्वास्थ्य के संबंध में डॉक्टर अनुराग भटनागर से विचार विमर्श किया। ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने कहा कि हमें अस्पतालों में अलग से बेड की व्यवस्था की जाए जिससे कि ठीक  से  इलाज हो सके।बैठक में उपस्थित अन्य लोगों ने भी ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के विषय में अपने विचार रखें और कहा कि हम लोगों को अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए और ट्रांसजेंडर समाज के लोगों के साथ अच्छे से बर्ताव करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here