पैसा पास होने के बाद भी नही बनी सड़क , ग्रामीणों ने लगाया आरोप - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 21, 2022

पैसा पास होने के बाद भी नही बनी सड़क , ग्रामीणों ने लगाया आरोप




 

बलिया - दुबहर ब्लॉक के सेमरी गांव में मेन सड़क से लगभग 700 मीटर की बनने वाली सड़क की वैधता 4 माह पहले ही समाप्त हो गई थी लेकिन अभी तक सड़क पर कोई निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिली है । इस सड़क की लागत लगभग 45.03 लाख हैं। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड बलिया के द्वारा बनाया जाना था लेकिन कई बीत महीने जाने के बाद भी नही बना। जहां ग्राम प्रधान पप्पू यादव ने आरोप लगाया है की बीजेपी के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के करीबी ठेकेदार को सड़क बनाने के लिए मिली है लेकिन वैधता समाप्त होने के चार माह बाद भी इस सड़क पर अभी तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। इस सड़क से सैकड़ों लोग प्रतिदिन होकर गुजरते हैं और सड़क पर जल जमाव होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया की सड़क पर पैसा पास हो गया हैं और अभीतक सड़क बनी नही। बार-बार ठेकेदार से शिकायत करने पर ठेकेदार का कहना है कि बहुत ही जल्द सड़क बना दी जाएगी। ऐसे के सवाल उठता हैं कि योगी सरकार में ऐसे ठेकेदारों को सड़क बनाने के लिए दिया जाता हैं जो सड़क समय बीतने के बाद भी नही बनाई जाती हैं। तो क्या ऐसे में योगी सरकार के अधिकारी ठेकेदार के ख़िलाफ़ करेंगे कार्यवाही या ऐसे ही अधिकारियों और ठेकेदारों की बीच चलेगी आँख मिचौली का खेल।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here