किसान फोर्स के संस्थापक ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 20, 2022

किसान फोर्स के संस्थापक ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



बलिया- डी एम कार्यालय पर  बुधवार २० जुलाई को किसान फोर्स द्वारा सूखा राहत पैकेज की मांग की गयी। किसान फोर्स के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बताया कि के सी सी से लोन लेकर खरीफ फसल का बेहन एवम खेत की तैयारी की। गेहूं की कम पैदावार से किसान कर्जा नहीं चुका सका  इंश्योरेंस लगातार दोनों फसल का प्रीमियम बैंक काट ले रहा है। इसलिएसूखे जैसी विपदा मे  कर्ज की माँफी अनिवार्य है जिससे अगली फसल के लिए किसान हिम्मत जुटा सके। किसान फोर्स द्वारा इस मुद्दे पर डी एम के माध्यम से यू पी के माननीय मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपा गया।संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह ने रतसर नगर पंचायत की जन समस्याओं  जैसे   प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट शौचालय आवास, जल संरक्षण के लिए श्री बीका भगत पोखरे का सौन्दर्यीकरण,  एवम जल निकास के लिए बड़े नाले  का शीघ्र निर्माण  के लिए पूर्व में दिए गए पत्रक पर अविलंब कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की।     महिला किसान फोर्स की प्रभारी प्रभावती, लीलापती  , गोलू राजभर, मुन्नी देवी, धान मुनि, सुनीता देवी, अंजू देवी   ने कार्यालय के समक्ष शौचालय को लेकर शर्म करो शर्म करो के नारे लगाए। वहीं किसान फोर्स के बिरबल, छोटेलाल, नंदलाल वर्मा, संजय सिंह, लालू पासवान, दया राम, बिरजा  , ओम प्काश, दया चौधरी।, रामायन यादव, सुबास अमित, पंकज, छोटू आदि रहे!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here