रेवती। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर ईद उल अजहा के अवसर पर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम बंधुओं ने विभिन्न इदगाहों और मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा किया। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम बन्धुओं ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिया। रेवती के पश्चिम दहताल पार स्थित ईदगाह पर रविवार की सुबह 7:32 पर हाफिज अलाउद्दीन,थाना के पास स्थित मस्जिद में मौलाना अब्दुल्लाह ने 7:30 बजे,छोटी मस्जिद में मौलाना कलीमुल्लाह 8.00 बजे नमाज अदा करवाया। अलावा इसके गायघाट 8.00 बजे,मूनछपरा स्थित मस्जिद पर 8.20 बजे, खरीका ईदगाह पर 7.50 बजे,
रामपुर दीघार 7.55 बजे बकरीद के अवसर पर नमाज़ अदा किया गया। नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक ने नमाज स्थलों के इर्द-गिर्द तथा मुस्लिम मोहल्लों के संपर्क मार्गों पर विशेष साफ सफायी की व्यवस्था करायी थी। बकरीद के अवसर पर मुस्लिम बन्धुओं द्वारा करीब 250 छोटे जानवरों की कुर्बानी दी गयी। एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र चक्रमण करते हुए हर जगह का जायजा ले रहे थे। सुरक्षा के मद्देनजर सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह चक्रमण करते रहे।एसएसआई बृजेश सिंह,एसआई सूरज सिंह,राम नक्षत्र गौतम,अनिल चौरसिया सहित महिला पुलिस,डेढ़ सेक्सन पीएसी,पुलिस लाइन से मिली फोर्स विभिन्न नमाज स्थलों सहित अन्य जगहों पर चौकस रहे।नमाज के पश्चात पांच बाइक मोबाइल दस्ता ,चार क्लस्टर मोबाइल,मिश्रित आबादी क्षेत्र में क्यूआरटी लगा रहा।
No comments:
Post a Comment