बलिया। 21 जुलाई को अगरसंडा गांव से बीडीसी मुन्ना वर्मा के नेतृत्व में बस से कांवरियों का जत्था 20 दिन के टूर पर बाबा धाम समेत अयोध्या, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए निकला था, जो बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचा। जहां कांवरियों से भरी बस असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें बस में सवार सभी लोग घायल हो गए। इसमें एक महिला की मौत होने की पुष्टि हुई है। लेकिन उसका नाम व पता अभी पता नही चल सका है। सभी घायलों का इलाज ऋषिकेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।बता दे कि फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव के बीडीसी मुन्ना वर्मा दूरभाष पर बताया कि 21 जुलाई को 65 लोग दर्शन के लिए रवाना हुए। जिसमे अगरसंडा के करीब 20, मिड्ढा के सात, मझौवा के 10, पहाड़ीपुर के दो, निधरिया के आठ, शहर समत अन्य गांवों के कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ था जो बाबा बैजनाथ व बासुकीनाथ का दर्शन करने के बाद अयोध्या पहुँचा। जहाँ से दर्शन करने के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार गया। वह से ऋषिकेश के लिए रवाना हुआ था। वहां से दर्शन करने के बाद जम्मू कश्मीर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना होना था। यह टूर करीब 20 दिन का था, तभी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में बस पलट गई। जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। इसमें मझौवा निवासी इंदु देवी 50 पत्नी भरत गोड़ की बस में दबने से मौत हो गई है।
No comments:
Post a Comment