जननायक चंद्रशेखर स्पोर्ट कॉलेज की बाउंड्री पूर्ण होने के बाद कार्य ठप - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 28, 2022

जननायक चंद्रशेखर स्पोर्ट कॉलेज की बाउंड्री पूर्ण होने के बाद कार्य ठप



आयुष तिवारी

पूर बलिया - जननायक चंद्रशेखर स्पोर्ट कालेज पुर बाउंड्री होने के बाद वर्तमान समय मे कार्य बंद है प्रदेश का सबसे बड़ा चौथा जननायक चंद्रशेखर स्पोर्ट कालेज पुर है जो 106 एकड़ में उसकी बाउंड्री की गई है अबतक 7 करोड़ 88 लाख रुपये उसके बाउंड्री पर खर्च हो चुका हैं।इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय मे कार्य क्यो बन्द हैं तो उनका कहना था कि बाउंड्रिंक कार्य पूरा हो चुका है छात्रावास बनना है इसके लिए 49 करोड़ का बजट बहुत जल्द प्राप्त होने वाला है प्राप्त होते ही  तुरंत जारी हो जाएगा ।इस स्पोर्ट कालेज के बन जाने से इस क्षेत्र का विकास तो होगा ही इसके साथ साथ प्रदेश स्तर पर इसकी अलग पहचान होगी । और युवा इसका भरपुर लाभ उठा पाएंगे क्योकि की इस स्पोर्ट कालेज के माध्यम से युवावों को हर खेल के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त होगा। पिछले दिनों स्पोर्ट कालेज के अंदर ही बना पुरातन कुषाण बाबा का मंदिर जो क्षेत्र के लोगो के लिए आस्था का केंद्र हैं।प्रशासन की मनसा है कि कुषाण बाबा के मंदिर को सपोर्ट कालेज की बांउड्री से कही और स्थापित किया जाय। लेकिन क्षेत्र के लोग इसके लिए तैयार नही है उपजकलाधिलारी सिकन्दरपुर प्रशांत नायक और जिलक्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा से लंबी वार्ता हुई लेकिन क्षेत्र के लोग हटाने पर तैयार नही थे। वार्ता के समय पंदह ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख राघवेंद्र कुमार यदुवंशी ,प्रखर समाज सेवी सुग्रीव यादव,विजय शंकर तिवारी, ने कहा कि चूंकि स्पोर्ट कालेज की स्थापना हुई उसके बहुत पहले से यह सैकड़ो वर्ष पुराना मन्दिर हैं कुषाण बाबा का इस लिए वह जहा है वही रहने दिया जाय। उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत नायक ने कहा कि हम आपकी भावनाओं का सम्मान करते हैं। हम अपने स्तर से शासन स्तर पर हम पत्र लिखेंगे  उन्होंने आस्वस्त किया कि बगैर आपलोगो की सहमिति के बिना यहाँ कोई निर्णय नही किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here