जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों को कायाकल्प अवार्ड - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, June 3, 2022

जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों को कायाकल्प अवार्ड




बलिया, 03 जून 2022 - कायाकल्प अवार्ड में जिले के बेहतर प्रदर्शन पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नीरज कुमार पाण्डेय का कहना है  कि जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग का संकल्प है। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सियर तथा रेवती को कायाकल्प योजना के तहत वर्ष 2021 -22  के कायाकल्प अवार्ड के तहत सांत्वना पुरस्कार मिला है। दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की तरह जिले के अन्य सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान कर, वह भी कायाकल्प अवार्ड हासिल  कर सकते हैं।जिला परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ० रंजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष 2021-22 मे प्रथम बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर को 71.29 फीसदी अंक मिले हैं।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती को  भी प्रथम बार 70.86 अंक मिला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती लगातार दो  वर्षों से प्रतिभाग कर रहा था।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  सियर के चिकित्सा अधीक्षक  डॉ० तनवीर आजम ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर  स्वच्छता एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने यह महत्वाकांक्षी योजना दो  मई 2015 को आरम्भ की थी।   इसमें एक निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में मूल्यांकन किया जाता है। तीन चरणों में अधिक अंक हासिल करने वाली चिकित्सा इकाइयों को राज्य स्तर से सम्मानित किया जाता है। स्वास्थ्य केन्द्रों का नामांकन आंतरिक, सहकर्मी एवं बाहरी मूल्यांकन के अंतर्गत तीन चरणों में किया गया। इन चरणों के माध्यम से छह  बिन्दुओं जैसे- स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, समर्थन तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने  पर स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया गया, जिसमें  आंतरिक मूल्यांकन का निरीक्षण स्थानीय टीम द्वारा, सहकर्मी मूल्यांकन का निरीक्षण मण्डल स्तरीय टीम द्वारा किया गया था। कायाकल्प योजना के अंतर्गत राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र को 15 लाख  तथा द्वितीय स्थान प्राप्त इकाई को 10 लाख रुपये तथा अन्य 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त सीएचसी को एक  लाख रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here