देश का खजाना राजीव गांधी और उनके बबुआ का नही - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 14, 2022

देश का खजाना राजीव गांधी और उनके बबुआ का नही




बलिया - पीएम मोदी का केंद्र में 8 साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज बलिया के टाउन हॉल के मैदान बीजेपी द्वारा गरीब कल्याण जन सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए सरकार की न केवल उपलब्धियां गिनाई बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में खजाना सुरक्षित है लखनऊ में खजाना सुरक्षित है और उसके लाभार्थी देश की जनता है कहा बिना पैसा रहे भी तमाम बैंकों के माध्यम से हर किसी का खाता खुल सकता है और खाता इसलिए खुला था कि सरकारी योजनाओं का पैसा उनके खाते में सीधा जाए वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राजीव गांधी का खजाना नहीं है उनके बबुआ का खजाना नहीं है जो खजाना में ₹100 जमा होता है और देते हैं तो ₹10 पहुंचता है हम लोगों ने ₹6000 सालाना किसानों को देने का फैसला लिया है लोगों को लगा पहली सरकार है जो गांव के गरीबों और किसानों के परिश्रम का सम्मान किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here