बलिया - सदर अस्पताल में युवाओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात किया जिसमें युवाओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल परिसर में संचालित हो रही जन औषधि केंद्र द्वारा गैर अधिकृत दवाएं बेची जा रहे हैं एवं मूल्य विधि करके भी बेचा जा रहा है जिससे आम जनता परेशान है ऐसे में विगत दिनों छात्र नेताओं ने वहां से दवा खरीदा तो उस दवा पर जन औषधि केंद्र का मार्का नहीं लगा था और वो दवा प्राइवेट में बिक रहे थी जिसका साक्ष्य युवाओं ने सीएमएस को दिखाया और निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने को कहा,इस दौरान छात्रसंघ महामंत्री अमित सिंह कहा कि सदर अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र के संचालक आम जनता को गुमराह कर अवैध धन राशि वसूल रहे हैं और नियम का उल्लंघन भी कर रहे हैं जो कि जनहित में नही हैं एवं इसे बर्दास्त नही किया जाएगा उक्त केंद्र के संचालकों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई की जाए।इस दौरान अनिकेत वर्धन सिंह, सौरभ सहयोगी,अभिनव चंचल,अमन सिंह अनुराग पटेल,रवि उपाध्याय, बिपुल,अभिषेक गिरी आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment