बलिया - जहाँ नदियों में एक तरफ खनन पर प्रतिबंध लगाई गई है तो वही दूसरी तरफ धड़ल्ले से नदियों में खनन जारी हैं।जिसका नजारा मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा खास गांव के समीप घाघरा नदी में सफेद बालू का खेल कई वर्षो से चल रहा हैं लेकिन खनन अधिकारी इस खनन की खेल से अनभिज्ञ हैं। वही मनियर थाना के सामने से प्रतिदिन सैकड़ो सफ़ेद बालू से भरी ट्रालियां गुजरती हैं लेकिन साहब सफेद बालू से लदी ट्रालियों को रोकने वाला कोई नही हैं। धड़ल्ले से ट्रालियों में लड़ी सफेद बालू से लदे ट्रैक्टर फर्राटा भरती नजर आ रही हैं अब तो यह देखना है कि क्या योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी सफेद बालू प्रतिबंधित होने के बाद भी धड़ल्ले खनन की जा रही हैं । तो क्या ऐसे में खनन माफियाओं पर नलेक कसा जाएगा या ऐसे ही चलता रहेगा सफेद बालू का खेल।




No comments:
Post a Comment