प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपी मशीन गायब हो जाने के कारण लगभग 3 घंटे बाधित रहा इलाज। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 2, 2022

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपी मशीन गायब हो जाने के कारण लगभग 3 घंटे बाधित रहा इलाज।



उपेन्द्र तिवारी

मनियर--एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री  ब्रजेश पाठक अस्पतालों की कमिया सुधारने के लिए प्रतिदिन  निरीक्षण कर रहे है और कमियां देखकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी अस्पताल के डॉक्टर अपने मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर में देखने को मिला बृहस्पतिवार की सुबह मरीज अपना इलाज कराने के  लिए सुबह 6 बजे से ही मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए केबिन में डॉक्टर न होने के कारण अस्पताल परिसर ने घण्टो बैठे रहे ।केबिन में मरीज  सोये हुए थे जानकारी यह है कि यहां पर एक दिन पहले ही बीपी नापने वली  मशीन गायब हो गई है और  डॉक्टर उन्हें ढूंढ रहे है इसी कारण 3 घंटे तक अस्पताल में इलाज नही हुआ मरीजो को भीषण गर्मी में इलाज के लिए  लगभग 3 घण्टे तक परेसान होना पड़ा। जब ढूंढने के बाद  बीपी मशीन नहीं मिला तो चिकित्सा प्रभारी ने मनियर थाने  बीपी मशीन गायब होने की तहरीर दी इधर इलाज न होने से परेशान मरीजों ने  अस्पताल परिसर में ही हंगामा कर दिया  उसके बाद डॉक्टर आनन-फानन में अपने केबिन में गए और इलाज सुरु किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here