सम्पूर्ण समाधान दिवस: 243 में 15 मामलों का मौके पर निस्तारण जिलाधिकारी ने बाँसडीह तहसील में की जनसुनवाई, कहा प्राथमिकता पर हो जनशिकायतों का निस्तारण - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 4, 2022

सम्पूर्ण समाधान दिवस: 243 में 15 मामलों का मौके पर निस्तारण जिलाधिकारी ने बाँसडीह तहसील में की जनसुनवाई, कहा प्राथमिकता पर हो जनशिकायतों का निस्तारण



बलिया: जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बांसडीह तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की फरियाद सुनी। इस अवसर पर 243 शिकायती पत्र आए, जिनमें 15 का मौके पर निस्तारण कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस के अवसर पर आई शिकायतों को विशेष प्राथमिकता पर सुनी जाए। साथ ही निर्धारित सीमा के अंदर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की कोई शिकायत आते ही अपने अधीनस्थों के माध्यम से उसके समाधान में लग जाए। अधीनस्थों की जवाबदेही तय करिए इससे आपका कार्य भी बेहतर ढंग से होगा और जनता को राहत भी मिलेगी। भूमि विवाद, अवैध अतिक्रमण आदि जैसे मामले में मौका मुआयना कर लें। सभी शिकायतों का समाधान गुणवत्तापरक हो। इस अवसर पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा,डीएफओ श्रद्धा यादव एवं  एसडीएम दीपशिखा सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here