अधिकारियों की गाड़ी देख पटरी दुकानदार हटाने लगे अतिक्रमण । - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 27, 2022

अधिकारियों की गाड़ी देख पटरी दुकानदार हटाने लगे अतिक्रमण ।



उपेन्द्र तिवारी

 मनियर - अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर एसडीएम बांसडीह  दीपशिखा सिंह एवं नवागत सीओ राजेश कुमार तिवारी ने नगर पंचायत मनियर में निरीक्षण किया उन्होंने मनियर बस स्टैंड से मनियर बाजार होते हुए परशुराम मंदिर तक निरीक्षण किया अधिकारियों को देख पटरी दुकानदारों में हड़कंप मच गया  पटरी दुकानदार पटरी पर किए हुए अतिक्रमण को हटाने लगे  एसडीएम बांसडीह ने अधिशासी अधिकारी को मंडी में सब्जी बाजार लगाने को निर्देश दिया  निरीक्षण के दौरान देखा गया कि सब्जी मंडी में  कचरा का अंबार लगा था जिसे जल्द से जल्द साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया। वही नवागत सीओ ने पशुराम मंदिर के सामने ठेले पर लगाए हुए दुकानदारों को वहां से ठेला हटाने को कहा एवं एसएचओ मनियर को जल्द से जल्द हटवाने  का निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here