बड़ा हादसा होते-होते टला बाइक बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 18, 2022

बड़ा हादसा होते-होते टला बाइक बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो।



उपेन्द्र तिवारी

 मनियर - मनियर बाँसडीह मार्ग पे देवरार नोजा कान्वेंट स्कूल के समीप बाइक को बचाते समय अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो रोड के किनारे बने गड्ढे में पलट गई गली गलिमत यही रहा कि कोई हताहत की नहीं हुई बताया जा रहा है कि नगर पंचायत रेवती से   किसी चौहान परिवार के 6 लोग किसी समारोह में मनियर अजनेरा के लिए जा रहे थे तब तक अचानक सामने मोटरसाइकिल आ गई और मोटरसाइकिल को बचाने में स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और रोड के किनारे खाई में जा गिरी स्कार्पियो चालक को हल्की चोट आई जिसका  प्राइवेट क्लीनिक पर मरहम पट्टी किया गया। आसपास के लोग एवं ट्रैक्टर की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया  लेकिन चर्चा यह भी है कि 4 घंटे तक स्कॉर्पियो को निकालने  में समय लगा लेकिन प्रशासन को भनक तक नहीं लगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here