परक ‌प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 29, 2022

परक ‌प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन




बलिया। हनुमानगंज विकास खण्ड के निधरिया ग्राम पंचायत में कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट बलिया के बैनर तले ग्राम प्रधान रामनरायण के अध्यक्षता में रोजगार  परक ‌ प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रैली निकाली गई । जिसमें अनुदेशक हरिशंकर बर्मा ने मशरूम उत्पादन ,मिक्स आचार ,सेव का जैम , अगरवत्ती, मोमबत्ती,आदि रोजगार परक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। तथा यह भी कहा कि हुनर के  बल  पर ही ‌ व्यक्ति ‌ अपनी भविष्य बना सकता है। ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायत में ट्रस्ट के बैनर तले रोजगार परक प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ताकि गांवों में लघु उद्योग का स्थापना हो सके ।कार्यक्रम में शीला कुसुम , सरस्वती, रम्भा,रेशमी, अन्जू, ‌बबीता  शर्मा, रेनू,  विद्यावती, मीना, रामावती ,रेखा, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here