अभिषेक मिश्रा
बाँसडीह - बाँसडीह नगर पंचायत के कांशीराम आवास पर स्थित पेयजल आपूर्ति करने वाली टँकी का मोटर विगत एक सप्ताह से जल जाने के कारण कांशीराम आवास पर रहने वाले लोगो को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है उक्त आवास पर पर्याप्त हैंडपम्प भी न होने के वजह से विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों का बुरा हाल है।आज स्थानीय लोगो का सब्र का बाँध टूट गया महिलाये और बच्चे हाथ मे बाल्टी लेकर पेयजल आपूर्ति करने वाली मोटर टँकी के पास खड़े होकर विरोध जताया।साथ ही इसकी सूचना भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष और नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा को दी।सूचना पाकर श्री ओझा कांशीराम आवास पहुँचे जहा पर उन्होंने पेयजल को लेकर स्थानीय नागरिकों की परेशानियों को देखकर कड़ी नाराजगी जताई और मौके पर ही दूरभाष से इस मामले से जिलाधिकारी सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से अवगत कराया।बताते चले कि काशीराम आवास में तीन सौ चौबीस ब्लाक है जिसमे वर्तमान समय मे लगभग दो सौ से अधिक लोग रहते है इस सम्बंध में सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि इतने भीषण गर्मी में पेयजल के बिना स्थानीय लोगो के दैनिक जीवन का कार्य बेहद कठिनाइयों से गुजर रहा है और इस समस्या पर नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता समझ से परे है।
No comments:
Post a Comment