आशाबहु ने आशा संगिनी पर वसूली का लगाया आरोप, आशाबहु को सीएचसी प्रभारी ने एफआईआर दर्ज़ कराने की दी धमकी। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 31, 2022

आशाबहु ने आशा संगिनी पर वसूली का लगाया आरोप, आशाबहु को सीएचसी प्रभारी ने एफआईआर दर्ज़ कराने की दी धमकी।


बलिया -  बांसडीह सीएचसी पर तैनात आशाबहु पूनम वर्मा ने प्रभारी सीएमओ को पत्रक सौपा। और आरोप लगाया है कि सीएचसी बांसडीह की सभी संगिनी ने आशा बहुओं से सुविधा शुल्क के नाम पर पांच - पांच सौ रुपये की वसूली की हैं। 2020- 2021 में कोविड 19 के दौरान आशाओं ने घर घर जाकर काम किया हैं ।सभी संगिनियों ने अपनी अपनी आशाओं से कहा है कि आप लोग पैसा नही दोगी तो पैसा वापस रिटर्न हो जाएगा।24 महीने काम करने दौरान 12 हजार रुपया आया हैं उसमे से ये लोग मांग रही हैं यह उचित नही लग रहा हैं।आशा संगिनी सरोज सिंह, ललित सिंह ,पूनम सिंह, सोनी सिंह,और रंभा सिंह हैं जो आशाओं पैसे वसूली की हैं। और संगिनी ने बोली है कि यह हमारी जेब मे नही बल्कि इसमे से सब स्टॉप का बटवारा हैं जिसमे डीसीपीएम रीता ओझा और सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संजय वर्मा हैं।वही सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संजय वर्मा ने आशाओं को कमरे में बुलाया और कहा कि आशाबहुओं से मोबइल मांगा और कहा कि मोबाइल दिखाओं या मोबाइल को बंद कर दो। उसी दौरान आशाबहुओं को धमकी देने लगे कि तुम लोगो को हटा दूंगा जो बारह बारह सौ रुपया जो मिलता है उसे कटवा देंगे।नही तुम सुधर जाओ, नही तो तुम चुपचाप शांति से बैठ जाओ।नही तो फर्जी एफआईआर दर्ज करवा देंगे। तुम्हे ठिकाना लग जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here