बेल्थरारोड। उभांव थाने से मात्र 400 मीटर की दूरी पर ग्राम मझौवा में आरकेस्टा डांस के दौरान शनिवार की तड़के प्रातः करीब 4 बजे फायरिंग की घटना में बारात करने आया गोलू (15) पुत्र विजयनाथ राजभर निवासी हल्दिया जमीन थाना सिकन्दरपुर चोटिल हो गया। चोटिल गोलू को चोटिल हालत में सीएचसी सीयर में उपचार के लिए ले जाया गया। डा0 चिकित्सक लालचन्द शर्मा ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड व उपचार के लिए हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि ग्राम मझौवा में एक राजभर परिवार में बारात आयी थी। जिसमें जनवासे में आरकेस्टा प्रोग्राम रात में चल रहा था। इसी बीच हर्ष फयरिंग की घटना हो गयी। फायरिंग की घटना में गोलू नामक एक युवक के पेट में गोली लग गयी। घटना होने के बाद अफरा-तफरी मच गयी। चोटिल गोलू के पिता विजय राजभर की तहरीर पर एक अज्ञात के विरुद्ध उभांव पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चोटिल गोलू का सफल इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने सदल बल घटना स्थल का निरीक्षण कर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सक लालचन्द शर्मा से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
बेल्थरारोड। उभांव थाने से मात्र 400 मीटर की दूरी पर ग्राम मझौवा में आरकेस्टा डांस के दौरान शनिवार की तड़के प्रातः करीब 4 बजे फायरिंग की घटना में बारात करने आया गोलू (15) पुत्र विजयनाथ राजभर निवासी हल्दिया जमीन थाना सिकन्दरपुर चोटिल हो गया। चोटिल गोलू को चोटिल हालत में सीएचसी सीयर में उपचार के लिए ले जाया गया। डा0 चिकित्सक लालचन्द शर्मा ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड व उपचार के लिए हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि ग्राम मझौवा में एक राजभर परिवार में बारात आयी थी। जिसमें जनवासे में आरकेस्टा प्रोग्राम रात में चल रहा था। इसी बीच हर्ष फयरिंग की घटना हो गयी। फायरिंग की घटना में गोलू नामक एक युवक के पेट में गोली लग गयी। घटना होने के बाद अफरा-तफरी मच गयी। चोटिल गोलू के पिता विजय राजभर की तहरीर पर एक अज्ञात के विरुद्ध उभांव पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चोटिल गोलू का सफल इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने सदल बल घटना स्थल का निरीक्षण कर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सक लालचन्द शर्मा से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
No comments:
Post a Comment