नगर पंचायत रतसर में एक सप्ताह में दूसरी बार जला ट्रांसफार्मर, बढ़ी मुश्किलें - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 25, 2022

नगर पंचायत रतसर में एक सप्ताह में दूसरी बार जला ट्रांसफार्मर, बढ़ी मुश्किलें

 

धनेश पाण्डेय

रतसर (बलिया)स्थानीय नगर पंचायत स्थित गांधी आश्रम चौराहे के पास लगा चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह में दुसरी बार जल जाने से क्षेत्र के लोगों को बिजली आपूर्ति नही हो पा रही है। गर्मी से परेशान व्यवसायियों और लोगों ने कहा कि अगर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। लोगों का कहना है कि कई बार संबन्धित अधिकारियों एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिससे विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस के कारण रहना मुश्किल हो गया है। बताते चले कि गांधी आश्रम चौराहे के पास चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व में जल गया था। कस्बा के लोगों के काफी प्रयास के बाद मंगलवार को दुसरा ट्रांसफार्मर लगाकर 24 घंटे के लिए हीट किया गया और बुद्धवार को सुबह जैसे ही सप्लाई चालू किया गया कि एक घंटे बाद ही तेज आवाज के साथ पुनः जल गया जिसके चलते सदर बाजार,दलित बस्ती, डफाली मुहल्ला,पकड़ी तर सहित अन्य मुहल्लों कि बिजली बाधित हो गई। लोगों ने संबन्धित जेई एवं लाइनमैन को दोषी ठहराते हुए कहा कि कस्बे में बढ़े लोड कम करने के लिए सांसद और विधायक निधि से वर्षों पहले ट्रांसफार्मर आकर रखा गया है। विभागीय लापरवाही के चलते आज तक नही लगा। कस्बावासियों ने बताया कि अगर दोनों ट्रांसफार्मर लग गया होता तो आज यह दिन नही देखना पड़ता। साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल जाती। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों के सामने पेयजल एवं मोबाइल चार्जर कि विकट समस्या पैदा हो गई है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here