सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाई गई ईद उल फितर - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 3, 2022

सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाई गई ईद उल फितर

 


प्रतिवेन्द्र तिवारी

रेवती। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर रेवती सहित ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम बन्धुओं ने परस्पर सौहार्द पूर्वक ईद की नमाज अदा करते हुए त्यौहार मनाया।उत्तर टोला दह ताल के पार कुशहर स्थित पुराने ईदगाह कर्बला पर प्रातः 8 बजे तथा थाना के सामने स्थित मस्जिद पर 7.45 बजे,परसियां स्थित नये ईदगाह पर व 7.15 बजे,मुन छपरा,रामपुर,दीघार तथा गायघाट स्थित ईदगाहों पर मुस्लिम बन्धुओं ने अकीदत के साथ नमाज अदा किया। कुशहर स्थित पुराने ईदगाह पर बड़ी मस्जिद के पेशे इमाम अलाउद्दीन,परसियां स्थित ईदगाह पर पेशे इमाम कलीमुल्लाह,थाना गेट सामने स्थित मस्जिद पर पेशे इमाम मुहम्मद आजम,मुन छपरा स्थित मस्जिद पर पेशे इमाम शाहिद रजा,रामपुर स्थित मस्जिद पर पेशे इमाम गफ्फार द्वारा मुस्लिम बन्धुओं को ईद की नमाज अदा कराया गया। वहीं नगर रेवती स्थित छोटी मस्जिद में महिलाओं ने अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा किया।गंगा जमुनी तहजीब को साकार करते हुए हिन्दू भाईयों ने भी मुस्लिम बन्धुओं से मिलकर ईद की शुभकामनाएं दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर उर्फ कनक पाण्डेय,महेश तिवारी,महावीर तिवारी आदि लोग विभिन्न ईदगाहों तथा मस्जिदों पर पहुंचकर मुस्लिम बन्धुओं को ईद मुबारक किया।शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर कुशहर में प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह,एसआई सूरज सिंह, अखिलेश नारायण सिंह,परसियां में एसआई भोला राम यादव,मुन छपरा में एसआई चन्द्रशेखर सिंह,रामपुर में एसआई राम नक्षत्र गौतम मय फोर्स मुस्तैद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here