जनता के द्वार सरकार , न किसी का वर्चस्व न किसी की उपेक्षा - दयाशंकर सिंह - परिवहन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 12, 2022

जनता के द्वार सरकार , न किसी का वर्चस्व न किसी की उपेक्षा - दयाशंकर सिंह - परिवहन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)

 









बलिया -  यूपी सरकार के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से। बातचीत में कहा कि जो जनता से जुड़ी योजनाएं थी उसे धरातल पर पारदर्शिता के साथ पूरा किया जा रहा है कि नहीं यह देखने के लिए मंत्रियों का समूह 18 मंडलों  में गया था ।यह जनता ने पहली बार महसूस किया की जनता के द्वार सरकार जबकि पहले सरकार के पास जनता को जाना पड़ता था। मंत्रियों के समूह का जनता के बीच जाना सार्थक रहा । वही डीजीपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाई को लेकर कहा कि यह लोगों को सोचना होगा कि मुख्यमंत्री जी के लिए ना कोई बड़ा है या छोटा है सभी समान हैं सभी कानून के दायरे में हैं यह योगी जी सभी को एहसास कराना चाहते हैं ।  वही ज्ञानवापी सहित ताजमहल मामले पर कहा कि भारतीय न्याय व्यवस्था पर हमें गर्व है ।जो 500 वर्षों में नहीं हुआ वह हमारी न्याय व्यवस्था ने अयोध्या में मंदिर का फैसला देकर किया जहां भव्य मंदिर बन रहा है। न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखिए जो सच्चाई है उस पर फैसला जरूर आएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here