समस्त पांचों सामग्रियां उपलब्ध होते ही तत्काल वितरण होगा - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 12, 2022

समस्त पांचों सामग्रियां उपलब्ध होते ही तत्काल वितरण होगा




बलिया। जनपद के समस्त कार्डधारकों को सूचित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया है कि ई-पास मशीन के माध्यम से वर्तमान वितरण चक्र में अनुमन्य समस्त पांचो वस्तुओं की उपलब्धता होने पर ही वितरण किए जाने का प्रावधान है, जबकि विपणन गोदामों पर नेफेड द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले साबुत चना एवं खाद्य तेल अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। इस कारण वितरण प्रारंभ नहीं हो सका है, माह अप्रैल के द्वितीय वितरण चक्र के बैकलॉग खाद्यान्न एवं माह अप्रैल के नमक, चना व खाद्य तेल का वितरण 29 अप्रैल से 12 मई के मध्य होना सुनिश्चित था, परंतु अब तक किसी भी विपणन केंद्र पर साबुत चना एवं खाद्य तेल की उपलब्धता न हो पाने तथा वितरण न हो पाने के कारण नेफेड से चना व खाद्य तेल को शीघ्र उपलब्ध कराने तथा आयुक्त खाद्य महोदय से वितरण की तिथि बढ़ाने हेतु अनुरोध किया गया है। समस्त पांचों सामग्रियां उपलब्ध होते ही तत्काल उठान/वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।
--------------

*साक्षात्कार 18 से 20 मई को*

बलिया। एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण टूलकिट् योजनान्तर्गत जनपद में एक जनपद एक उत्पाद (बिन्दी)में ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन हेतु साक्षात्कार 18 से 20 मई तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। आवेदन करने वाले लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित तिथि एवं समय को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here