ईद का त्यौहार भाईचारे से मनाएं- जिलाधिकारी - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 2, 2022

ईद का त्यौहार भाईचारे से मनाएं- जिलाधिकारी

 


बलिया। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और एसपी राजकरण नैयर ने ईद त्यौहार को देखते हुए जनपद की प्रमुख मस्जिदों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट के आदेशनुसार सभी मस्जिदों में लाऊड स्पीकर की आवाज धीमी रखी जाए और माननीय न्यायालय के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए।उन्होंने मस्जिदों की साफ सफाई की व्यवस्था देखी और मस्जिदों के कार्यकर्ताओं से त्यौहार को लेकर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि ईद मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा त्यौहार है।इस दिन सभी धर्मों के लोग आपस में गले मिले और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएं।एसपी राजकरण नैयर ने कहा कि इस अवसर पर किसी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। ईद भाईचारे का त्यौहार है इसे हंसी खुशी से मनाएं। उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि नमाज मस्जिद परिसर में ही पढ़ी जाए।शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी । जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ने ईद के त्यौहार को देखते हुए एक बैठक ऑक्टेन गंज पुलिस चौकी पर की।जिसमें ईद त्यौहार पर चर्चा हुई।चर्चा में मस्जिदों में लाउड स्पीकर की आवाज कम करने  का निर्देश दिया गया।नगर मजिस्ट्रेट ने सभी मुस्लिम धर्माचार्यो के लोगों से कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं ।बलिया जनपद अपनी एक अलग पहचान रखता है।इस बात का खास ध्यान रखें की अन्य धर्म के लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। जिला प्रशासन के तरफ से ईद की तैयारी पूरी हो गई है हम चाहेंगे कि बाहर कोई भी व्यक्ति नमाज ना पढ़े।इसके अलावा सीओ सीटी भूषण वर्मा ने कहा कि पूरे नगर क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त है। किसी को भी शांति व्यवस्था भंग करने नहीं दिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here