आयुष तिवारी
पूर - बलिया में उमस भरी भीषण गर्मी से आज शाम को बड़ी राहत मिल गई। शाम को तेज हवा के साथ साथ बारिस ने भी दस्तखत दी तो लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिल गई।बारिस होने से लोगो ने राहत की सास ली, वही किसानो की माने तो एक तरफ भीषण गर्मी थी तो दूसरे तरफ धान की बेहन डालने के लिए किसान बारिस का इंतेजार कर रहे थे। कि अचानक बदलते मौषम ने किसानों को बारिस होने से अब किसान अपने खेतों की जुताई कर धान की बेहन डालने में आसानी होंगी।जिससे किसानों को बारिस होने के बाद चेहरे पर खुशी दिख रही हैं।
No comments:
Post a Comment