सफलता के फूल यू ही नही उगते
मेहनत के पसीने से प्रयासों के बीजों को सींचना होता है
"अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथों हुई सम्मानित"
अगर कर लिया है फैसला ऊंची उड़ान का
तो फिर फिजूल है कद देखना आसमान का
बलिया - आज जनपद मुख्यालय पर महिला शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद की महिला संघ की अध्यक्षा रंजना पान्डेय ने किया । इस कार्यक्रम में जनपद बलिया में बेसिक शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिकाओं को महिला शिक्षक संघ द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथों सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था उसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज जनपद बलिया पर कार्यरत शिक्षिका कुमारी अंजली तोमर (मूल निवासी गाजियाबाद)को भी उनके पूरे वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्रा ने भी बधाई देते हुए कहा कि आप जैसी शिक्षिका से विभाग को बहुत उम्मीद है मुझे भरोसा है कि आप उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगी इनकी इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार भी बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथों सम्मानित होने के उपरांत कुमारी अंजली तोमर ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने छोटे से कार्यकाल में विभागीय सभी अधिकारियों के हाथों सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है उन्होंने अपने इस कार्य के लिए अपने माता पिता और परिवार को प्रेरणादाई बताया उन्होंने कहा कि मेरा पूरा परिवार शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है और सदैव इस बात के लिए मुझे प्रेरित करता है कि बच्चों के लिए हमेशा कुछ न कुछ करते रहना चाहिए क्योंकि यही बच्चे आपकी पूंजी है ऐसा करने की प्रेरणा मुझे अपने परिवार और स्वयं से मिलती रहती है मेरा प्रयास रहेगा कि मैं हमेशा इस देश के नौनिहालों के लिए कुछ ना कुछ करता रहूं मैं अंत में इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सभी पदाधिकारियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं।
No comments:
Post a Comment