दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र अब दो दिन होगा जारी - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 20, 2022

दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र अब दो दिन होगा जारी

 




बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नीरज कुमार पांडेय ने बताया है कि दिव्यांगजनों को दिव्यांग का प्रमाण पत्र का लाभ दिलाए जाने हेतु मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन गठित होने वाला दिव्यांग मेडिकल बोर्ड अब सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को नियमित रूप से यथावत गठित किया जाएगा। जिसमें दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के मेडिकल बोर्ड कक्ष में उपस्थित होकर दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता का लाभ दिलाने हेतु निम्न चिकित्सा अधिकारीगणों की दिनवार ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने संबंधी कार्यों को संपादित करते रहेंगे। जिसमें डॉ0 आर0डी0 राम अस्थि रोग विशेषज्ञ को प्रथम सोमवार व शुक्रवार को, डॉ0 संतोष चौधरी अस्थि रोग विशेषज्ञ को द्वितीय सोमवार व शुक्रवार को, डॉ0 संजय कुमार श्रीवास्तव अस्थि रोग विशेषज्ञ को तृतीय सोमवार व शुक्रवार को, डॉ गौरव राय अस्थि रोग विशेषज्ञ को चतुर्थ एवं पंचम सोमवार व शुक्रवार को, डॉ0 शिव प्रसाद नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रथम एवं तृतीय सोमवार व शुक्रवार को, डॉ0 धनिशंकर सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वितीय चतुर्थ एवं पंचम सोमवार व शुक्रवार को एवं डॉ0 शैलेंद्र कुमार ईएनटी सर्जन/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को ड्यूटी लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here