आगामी त्योहारों को लेकर अशोक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संम्पन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 1, 2022

आगामी त्योहारों को लेकर अशोक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संम्पन

 


प्रतिवेन्द्र तिवारी

रेवती।स्थानीय थाना  प्रांगण में रविवार के दिन आगामी त्यौहारों के मद्देनजर रखते हुए सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में धर्मगुरूओं की शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ बैरिया ने कहा कि कोई भी व्रत या त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाना श्रेयस्कर होता है। कोई भी त्यौहार एक दूसरे से खुशियां बांटने के लिए होता है। कहा कि अगर कोई भी अवांछनीय तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा। उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। उन्होंने साफ- सफाई की व्यवस्था के बाबत धर्मगुरूओं से जानकारी हासिल किया। मौजूद धर्मगुरूओं ‌ने सीओ बैरिया को बताया कि कुशहर स्थित ईदगाह,खरिका स्थित ईदगाह,थाना के सामने स्थित मस्जिद,मुनछपरा स्थित मस्जिद तथा रामपुर दीघार स्थित मस्जिद में ईद के दिन भिन्न-भिन्न समयों पर नमाज अदा की जायेगी।इसके अलावे नगर रेवती स्थित छोटी मस्जिद में महिलायें नमाज अदा करेगी। सीओ बैरिया ने कहा कि आवांछनीय तत्वों पर पुलिस की नजर बनीं हुई है,आप भी ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखें तथा कहीं भी कोई गड़बड़ी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। बैठक के दौरान पेशे इमाम अलाउद्दीन,जमरूदीन,मु. आजम, कलीमुल्लाह,मो.शमीम के अलावे कौशल सिंह,अजीत श्रीवास्तव उर्फ छोटे बाबू मौजूद रहे।संचालन प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here