उपेन्द्र तिवारी
मनियर - नगर पंचायत मनीयर इक्तिजिया बारी के बगीचे में लगे मेले में मेले की रौनक बढाने के लिए इस बार दंगल का आयोजन किया गया इस दंगल का आयोजन करता पूर्व मंत्री निर्भय नरायन सिंह के पुत्र कंचन सिंह रहे इस दंगल में उत्तर प्रदेश के सभी जनपद से पहलवान सिरकत किये थे इस दंगल में पुरुष पहलवान के साथ साथ महिला पहलवान ने भी अपना जलवा बिखेरा।मेले में आये दर्शको ने दंगल का भरपूर आनंद लिया।इस मौके पर मनियर थाने के एस आई अरुण कुमार सिंह ,पत्रकार बीरेन्द्र सिंह ,हरेंद्र सिंह,अमरजीत तिवारी सहित आदि लोग मैजूद रहे
No comments:
Post a Comment