नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभासदों ईओ के खिलाफ बैठे धरने पर - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 23, 2022

नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभासदों ईओ के खिलाफ बैठे धरने पर


विजय गुप्ता

 बाँसडीह।नगर पंचायत बांसडीह में सोमवार के दिन अधिशासी अधिकारी के मनमाने रवैये से नाराज चेयरमैन सहित सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुए नगर पंचायत परिसर में धरने पर बैठ गये।धरने पर बैठे लोग अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण की मांग पर अड़े हुए हैं।बांसडीह नगर पंचायत में नगर पंचायत चेयरमैन रेनू सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक चल रही थी। बैठक के दौरान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के सभासद राजेश कुमार द्वारा अपने वार्ड में हुए विकास कार्यों का विवरण पूछा जा रहा था। सभासद का कहना है कि इस दौरान अधिशासी अधिकारी अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए हंस रही थी। सभासद के प्रश्नों का उत्तर अधिशासी अधिकारी द्वारा नहीं दिया जा रहा था। इस बाबत सभासद द्वारा ध्यानाकर्षण कराने पर अधिशासी अधिकारी भड़क गई और बैठक छोड़कर चली गई।अधिशासी अधिकारी द्वारा बैठक छोड़कर चले जाने के बाद सभासदों द्वारा अधिशासी अधिकारी को बैठक में कई बार बुलाया गया बावजूद इसके अधिशासी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंची। बार-बार बुलाए जाने के बाद बैठक में अधिशासी अधिकारी के न आने पर चेयरमैन सहित सभासद गण अधिशासी अधिकारी सीमा राय के स्थानांतरण की मांग को लेकर नगर पंचायत परिषर में ही धरने पर बैठ गए।सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर लगाये गंभीर आरोप बताया कि अधिशाषी अधिकारी महीने में एक बार या दो बार ही कार्यालय आती है।आज तक शाषन द्वारा निर्धारित जनता दर्शन में भी कभी कार्यालय नही आयी है।नगर पंचायत के सभी कार्य ईओ के देवर विकास राय द्वारा संचालित होता है।नगर के विकास कार्यो में भी इनके द्वारा कोई रुचि नही ली जाती है।अधिशासी अधिकारी सीमा राय द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही बांसडीह पुलिस नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गई। अधिशासी अधिकारी सीमा राय का कहना है कि सभासद द्वारा अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया। पुलिस द्वारा धरना लोगों से बातचीत करते हुए हल निकालने का प्रयास किया गया लेकिन धरनारत लोग अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर अड़े हुए थे।मौके पर पहुँची नायाब तहसीलदार अंजू यादव को  सभासदों ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन दिया।वही नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती रेनू सिंह ने कहा कि बोर्ड की बैठक से अधिशासी अधिकारी को बैठक बीच मे छोड़ के चले जाना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।मैं पत्र के माध्यम से इस घटना को उच्चधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही  होगी वह नगर पंचायत कार्यालय करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here