बलिया- पूर्व विधायक एवम वीआईपी पार्टी के नेता सुरेन्द्र सिंह ने ज्ञानवापी मसले पर कहा कि वास्तव में वहां कुछ है तो कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए ।अगर वहां शिव मंदिर था और कोई विदेशी आक्रांता इस तरीके का गंदा रोल अदा किया हो तो वहां मंदिर है तो मंदिर रहना चाहिए । वही राशन कार्ड को लेकर बनी अनिश्चितता पर कहा कि सुविधा दो और खींच लो यह क्रूर शासक की निशानी है। राजा को क्रूर नहीं होना चाहिए जो दे दिया वह दे दिया। कुछ दे कर वापस लेना घिनौना और स्तरहीन चिंतन है।




No comments:
Post a Comment