दूसरे दिन भी ट्यूबेल टेक्नीकल इम्पलाईज एसोसिएशन नलकूप खण्ड द्वितीय,का धरना-प्रदर्शन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 19, 2022

दूसरे दिन भी ट्यूबेल टेक्नीकल इम्पलाईज एसोसिएशन नलकूप खण्ड द्वितीय,का धरना-प्रदर्शन




बलिया -  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दूसरे दिन भी ट्यूबेल टेक्नीकल इम्पलाईज एसोसिएशन उ०प्र० शाखा- नलकूप खण्ड द्वितीय का धरना-प्रदर्शन, नलकूप खण्ड द्वितीय  के अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय के समक्ष किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप अधिशासी अभियन्ता के रवैये पर कर्मचारी संगठनों द्वारा रोष प्रकट किया गया, जबकि उ०प्र० शासन के पत्र द्वारा सुस्पष्ट निर्देश है कि कर्मचारियों की समस्याओं को बैठक कर तत्काल समस्या वार्ता कर समाधान करावाया जाये। अधिशासी अभियन्ता, नलकूप खण्ड द्वितीय, को मुख्य सचिव के आश्वासन का अवहेलना किया जा रहा है।कर्मचारी संगठनों द्वारा भारी आक्रोश व्यक्त किया गया तथा इनके द्वारा कराये गये 2017-22 तक के कार्यों का स्थलीय जांच कराया जाय। धरना-प्रदर्शन में उपस्थित विजय प्रकाश तिवारी अध्यक्ष ,मण्डल संयोजक अभय नरायण मिश्र, छांगुर राम यादव, रमेश सिंह, देवेन्द्रनाथ मिश्र, राजकुमार महासंघ के अध्यक्ष अजय कुमार यादव, आनन्द चौधरी एवं राजेन्द्र वर्मा, रामप्रकाश श्रीवास्तव आदि कर्मचारि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here