प्राथमिक विद्यालय में डेढ़ साल पहले लगे आरो प्लांट में आज तक नहीं आई पानी की बूंद - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 5, 2022

प्राथमिक विद्यालय में डेढ़ साल पहले लगे आरो प्लांट में आज तक नहीं आई पानी की बूंद

 



उपेन्द्र तिवारी

 मनियर - सरकारी विद्यालय को तमाम प्रकार की सुख सुविधा है देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है एवं विद्यालय को कायाकल्प के माध्यम से सजाने के  तमाम कोशिशें कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर यह सिर्फ खोखले दिखाई दे रहे है  हम बात कर रहे है । बलिया के मनियर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा मानिकपुर के प्राथमिक विद्यालय की जिसमे लगभग 1 साल पहले  लगाए गए आरओ प्लांट की जिसमें नही आई पानी की एक भी बूंद आरओ प्लांट के लगने से  विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई थी लेकिन दुख इस बात की है कि उस आरो प्लांट में आज तक पानी नहीं आया स्कूल में खाना बनाने वाली रसोईया का कहना है कि यह आरओ प्लांट डेढ़ साल पहले लगा था लेकिन यह केवल शोपीस है इसमें पानी कभी नही आया। और जिसने लगवाया वह भी व्यक्ति अभीतक देखने नही आया कि आरओ प्लांट चल रहा हैं कि नही।लेकिन सच तो यह हैं कि सरकार की सरकारी धन का कैसे बंदर बात किया जाता हैं यह देखने से ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here